Himachal Summer Vacation : 22 जून से समर वेकेशन, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Himachal Pradesh Summer Vacation 2024, Monsoon Break : हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बरसात की छुट्टियों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक हुआ है। हाल ही में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा था कि स्कूल की छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं होगा। पुराने शेड्यूल के मुताबिक की मानसून और अन्य वेकेशन होंगे।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल के स्कूलों में समर वेकेशन (Himachal Pradesh Summer Vacation 2024, Monsoon Break ) 22 जून से शुरू हो गए हैं। देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही इस बार हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए हैं। इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। सबसे ज्यादा समस्या छात्रों को होती है क्योंकि उन्हें दोपहर में स्कूल से लौटना होता है।
छुट्टियों को लेकर छात्र और शिक्षक लंबे वक्त से असमंजस में थे। इस साल छुट्टियों में बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब अवकाश पुराने शेड्यूल के अनुसार ही बरसात की छुट्टियां शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूल में 22 जून से 29 जुलाई तक मानसून ब्रेक होगा। जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहेगा। वहीं, विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 22 जुलाई से 29 जुलाई तक अवकाश रहेगा।
बीते वर्ष आपदा के कारण बंद हुए थे स्कूल
बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण स्कूलों को कई दिनों तक बंद रखना पड़ा था। जुलाई में कुल्लू, मनाली, मंडी आदि क्षेत्रों में आई आपदा के कारण जिलों के स्कूलों को लंबे समय तक बंद रखा गया था। इसके अलावा अगस्त में शिमला में हुए भीषण हादसे के कारण भी स्कूलों को बंद किया गया था। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद पूरे प्रदेश में भी अवकाश घोषित किए गए थे।