शराब के नशे में नेपाली मूल के व्यक्ति ने कर दी मजदूर की हत्या
कुल्लू। जिला कुल्लू में नेपाल मूल के एक व्यक्ति ने शराब के नशे में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना कुल्लू जिले के गड़सा घाटी की है। वीरवार रात को एक नेपाली ने शराब के नशे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद नेपाल का रहने वाला व्यक्ति परिवार सहित फरार हो गया है। गांव हत्या की वारदात के बारे में पारली पंचायत के प्रधान ने पुलिस की सूचना दी है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल: 30 अगस्त तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
गड़सा घाटी के पारली पंचायत के प्रधान राज मल्होत्रा ने बताया कि खणी गांव में एक नेपाली खड़ग सिंह परिवार सहित रहता है। वीरवार रात को नेपाली शराब के नशे में पड़ोसी रहने वाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो मजदूर के कमरे में चला। किसी बात को लेकर एक मजूदर के साथ कहासुनी हुई। उसके सिर पर पहले रोटी बनाने के तौबे से बार कर दिया। इसके बाद नेपाली ने सरिये से दो बार मारा। इस कारण उत्तर प्रदेश के रहने वाले राम चंद्र की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-पालमपुर के पुंदर गुजरेहड़ा में 25 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या
वारदात के बाद नेपाली खड़ग बहादुर अपने कमरे आया और वहां अपनी पत्नी से भी मारपीट की। इसमें नेपाली की पत्नी भी बुरी तरह से घायल हुई है। इसके बाद नेपाली अपने बेटे और बेटी को साथ लेकर फरार हो गया है। इसकी सूचना मिले ही स्थानीय लोग व पंचायत के सदस्य मौके पर पहुंचे और इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया गया।