चाहड़ में आंगनबाड़ी बच्चों का जांचा स्वास्थ्य

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम तहत टौणी देवी ब्लॉक के चाहड़ आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया।
 | 
 चाहड़ आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

हमीरपुर । राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम तहत टौणी देवी ब्लॉक के चाहड़ आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस मौके पर सिविल अस्पताल टौणी देवी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक शर्मा तथा उनकी टीम मौजूद रही।  डॉक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम एक नई पहल हैं, जिसका उद्देश्‍य 0 से 18 वर्ष के देश भर के 27 करोड़ से भी अधिक बच्‍चों में चार प्रकार की परेशानियों की जांच करना है।

इन परेशानियों में जन्‍म के समय किसी प्रकार के विकार, बीमारी, कमी और विकलांगता सहित विकास में रूकावट की जांच शामिल है। उन्होंने महिलाओं को संतुलित भोजन तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बारे में जागरूक किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी तथा सहयिका सुनीता देवी ने राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के बारे में स्थानीय महिलाओं को जानकारी दी तथा कार्यक्रम में आने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।