पवन नैय्यर का टिकट कटने पर चम्बा BJP में घमासान, सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

BJP हाईकमान ने एक दिन के अंदर टिकट नहीं बदला तो गुरुवार को सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि चंबा से BJP ने एक इंदिरा कपूर को उम्मीदवार घोषित किया है।
 | 
BJP हाईकमान ने एक दिन के अंदर टिकट नहीं बदला तो गुरुवार को सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि चंबा से BJP ने एक इंदिरा कपूर को विधानसभा चुनाव उम्मीदवार घोषित किया है।

चम्बा। भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें चम्बा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पवन नैय्यर का टिकट काटा गया है। इसके बाद पवन नैयर के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाईकमान के खिलाफ जाहिर किया है। पवन नैय्यर ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ अपने निवास स्थान पर बैठक की। बैठक में भाजपा मंडल के पदाधिकारियों सहित ज़िला परिषद, प्रधान, वार्ड पंच, व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Election: BJP ने जारी की 62 प्रत्याशियों की सूची, डॉ. जनक से समेत कई नए चेहरे


मंडल अध्यक्ष गुरदेव कुमार ने कहा कि पिछले 5 सालों मे विधायक रहते हुए पवन नैय्यर ने चम्बा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जो भी काम बताएं, पवन नैय्यर वे सभी काम किए। पवन नैय्यर ने संगठन को साथ लेकर काम किया है। अब जब चम्बा में विकास की रफ्तार पकड़ी है तो अब इनका टिकट बदल दिया गया। कार्यकर्ताओं ने अब इस्तीफा देने भी चेतावनी दी है। 

यह भी पढ़ेंः-भरमौर के विधायक की कटी टिकट, BJP ने डॉ. जनक को उतारा चुनावी अखाड़े में

यह भी पढ़ेंः-Himachal : मंत्री समेत 11 MLA का कटा टिकट; दो मंत्री शिफ्ट, BJP की लिस्ट में पांच महिलाएं


उनके समर्थकों का कहना है कि BJP ने चम्बा से उस उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिन्होंने BJP का विरोध किया था और विपक्ष का साथ देकर नगर परिषद के सीट पर विपक्ष को काबिज करवा दिया था। क्या भाजपा के पास अन्य नेता नहीं है। अगर टिकट बदलना ही था तो जो सालों से भाजपा के साथ जुड़े हैं, उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए था। अगर BJP हाईकमान ने एक दिन के अंदर टिकट नहीं बदला तो गुरुवार को सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि चम्बा से BJP ने एक इंदिरा कपूर को विधानसभा चुनाव उम्मीदवार घोषित किया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।